October 5, 2024

युवा मोर्चा ने किया तखतपुर विधायक निवास के सामने धरना प्रदर्शन

भाजयुमो ने प्रदेश सरकार की विफलता को गिनाया, प्रदेश में विकास पूरी तरह से ठप्प

तखतपुर 17 जून। विधानसभा क्षेत्र तखतपुर में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित साहू व श्रीमति हर्षिता पाण्डेय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के 70 कांग्रेसी विधायको के निवास में जाकर उनसे ढाई वर्ष पूर्व जो उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था उसे पूरा करने की मांग की और समस्त विधायको को याद दिलाया कि गंगा जल की कसम खाकर उन्होंने शराबबंदी का वादा किया था।

इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने तखतपुर विधायिका श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के निवास के सामने धरना दिया। इस अवसर पर अभिषेक चौबे ने कहा कि भूपेश बघेल जी अभी तो सवालों का ट्रेलर आया है, पिक्चर अभी बाकी है। महिलाएं पूछ रही हैं कब होगी शराबबंदी, किसान पूछ रहे हैं कब मिलेगा बकाया बोनस,युवा पूछ रहे हैं कब मिलेगा रोजगार व भत्ता, बुजुर्ग पूछ रहे हैं कब मिलेगी पेंशन राज्य सरकार अपने विफ़लता का ढाई साल पूर्ण कर चुके है।

वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय यादव ने कहां की प्रदेश में श्रमिकों को वापस लाने में नाकाम रही है, गंगा जल के सौगंध उपरांत भी शराब बंदी में नाकाम रही भूपेश सरकार व किसानो से धान ख़रीदने में नाकाम, धान का बोनस देने में नाकाम सरकार, गन्ने की बकाया राशि देने में नाकाम सरकार के विरोध में भाजयुमो ने जमकर नारे बाजी किया और उसकी विफलता को याद दिलाया और उन्हें एक ज्ञापन पत्र सौंपा जिसमे युवा बेरोजगार को 2500 रुपये के हिसाब से 30 माह का 75000 रुपये तत्काल देने। शराबबंदी तत्काल लागू करने, बुजुर्गों के लिए जो पेंशन का वादा किया उसे तत्काल चालू करने, की मांग करते हुए अपने वादे निभाने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ न्याय करने की मांग की।

इस अवसर पर बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह, जिला महामंत्री तिलक देवांगन, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रितेश सिंघल, अनमोल झा, केतन सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला, राहुल सराफ, अभिषेक चौबे, तखतपुर मण्डल अध्यक्ष अजय यादव, कोमल सिंह ठाकुर पार्षद, विजयपुर मंडल अध्यक्ष कामता कुलमित्र, गनियारी मंडल अध्यक्ष अभिलाष लोनिया, सुनील साहू, जित्तू ठाकुर, अंकित पाण्डेय, ओमकार सोनी, राकेश ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Spread the word