December 26, 2024

एनटीपीसी कोरबा में 7वी अंतर राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

कोरबा 23 जून। पूरे विश्व के साथ एनटीपीसी कोरबा भी 7 वी अंतर राष्ट्रीय योग दिवस के मौके परए दिनांक 21 जून 2021 को सुबह सभी कर्मचारी तथा उनके परिवारजन एवं सहयोगीयों के साथ योगाभ्यास किया गया। इस मौके श्री बिस्वरूप बसुए कार्यकारी निदेशक कोरबा एवं श्रीमती निबेड़िता बसु, अध्यक्ष, मैत्री महिला समिति द्वारा अपने बंगले पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए योगाभ्यास किया और सभी कर्मचारीगण एवं सहयोगियों को योग को जीवन का एक अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया। अपर महाप्रबंधक कर्मचारी विकास केंद्र कुशल चन्द्र चौहान की तत्वावधान में ऑनलाइन माध्यम से जुडते हुए सभी कर्मचारीगण, उनके परिवारजन एवं सहयोगियों ने सूर्य नमस्कार योगाभ्यास किया । कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष समूहिक योगाभ्यास न करते हुए सभि लोग व्यक्तिगत रूप से अपने अपने घर में ही योगाभ्यास किया।

इस वर्ष की थीमरू कल्याण के लिए योगा ल्वहं वित ूमससदमे है, जिसका मतलब योगाभ्यास से हमारी कल्याण होता है। योग में कई रोगों का निदान भी है साथ साथ योगाभ्यास से हमारी शारीरिक विकास के साथ वौधिक एवं मानशिक विकास भी होता है। वैसे तो योग पूरी दुनिया को भारत का दें है फिर भी, योगा को और अधिक लोकप्रिय करने की उद्देश्य से इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए विशेष रूप से योगा शिविर का आयोजन डॉ.नगेंद्र शर्मा, आयुर्वेद एवं अध्यक्ष, आयुष आसोसीएशन, कोरबा की तत्वधान में आयोजन किया गया। योग को बचों में लोकप्रिय करने के उद्देश्य से योग मुद्राओं की चित्रकारी, स्लोगन एवं रचना लिखाण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। योग की उपकारिताओं को बड़े ब्यानर एवं होर्डिंग के माध्यम से प्लांट एवं टाउनशिप में प्रदर्शित किया गया।

Spread the word