December 23, 2024

हादसों से बचने विद्युत कार्य में बरतें ज्यादा सावधानियांः कोसरिया

View Post

कोरबा 4 जुलाई। विद्युत दुर्घटनाएं ज्यादा भयानक होती हैं, इसलिए विद्युत कार्य में ज्यादा सावधानियां बरतें। यह बातें विद्युत संरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने व्यक्त किए। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस ) में 26 जून से 02 जुलाई तक विद्युत संरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान जनजागरूकता के विभिन्न आयोजन भी कराए गए।

शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में कोविड 19 के दिशा-निर्देशों व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रीय विद्युत सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष राजाबाबू कोसरे, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता रजनीश जांगड़े, आलोक लकरा, रामजी सिंह, अब्दुल समद और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी की गरिमायमी उपस्थिति रही।

अधीक्षण अभियंता (संरक्षा) एन. साहा ने अपने उद्बोधन में पूरे सप्ताह हुए कार्यक्रम का विवरण दिया। अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे ने बताया कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने विद्युत दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए यह तय किया है कि जनजागरूकता के लिए पूरे सप्ताह भर का आयोजन रखा जाए। 26 जून 2020 को राष्ट्रीय विद्युत सुरक्षा सप्ताह का पहला आयोजन पूरे देश में किया गया था। वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी ने कहा कि विद्युत दुर्घटनाओं से बचने के लिए व्यक्ति की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता रामजी सिंह द्वारा घरेलू बिजली उपकरणों के उपयोग के समय अर्थिंग, वायर और इंसुलेटर की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

विद्युत संयंत्र में विद्युत दुर्घटनाओं पर मॉकड्रील, संरक्षा जागरूकता व्याख्यान एवं फिल्म प्रदर्शन, स्वीच गियर माड्यूल लेखन और कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच नारा व निबंध लेखन स्पर्धा का आयोजन कराया गया। विजयी प्रतिभागियों संजय कुमार झा, प्रभा सूर्यवंशी, दुर्गा साहू, नेहा खरे को मुख्य अभियंता एचएन कोसरियों के हाथों पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियंता नरेंद्र देवांगन एवं आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता एन. साहा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता नीरज वैश्य, क्रिस्टोफर एक्का, नंदकुमार घृतलहरे, कार्यपालन अभियंता अमिताभ शुक्ला, संदीप भगत , प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत, कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम उपस्थित रहे।

Spread the word