November 22, 2024

एसईसीएल कालोनी में गंदगी देख वेलफेयर कमेटी नाराज

कोरबा 22 जुलाई। एसईसीएल कंपनी वेलफेयर कमेटी ने रजगामार कालोनी का निरीक्षण किया। नाली में गंदगी व आवासीय परिसर में साफ.सफाई के अभाव पर नाराजगी जताई। उन्होंने नाली व कालोनी परिसर में सफाई व आवासों की मरम्मत उचित ढंग से कराने कहा ताकि कर्मचारियों को बारिश में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल में कार्यरत कर्मचारियों के आवास, बिजली, पानी समेत अन्य सुविधा प्रबंधन ने उपलब्ध कराई है। कर्मचारियों को सुविधाएं उचित ढंग से मिल रहीं है अथवा नहीं। इसका जायजा लेने के लिए स्थानीय स्तर से कंपनी स्तर पर वेलफेयर कमेटी बनी हुई है। इसमें श्रमिक संघ के प्रतिनिधि शामिल है। बुधवार को कंपनी स्तर की वेलफेयर कमेटी ने स्थानीय सदस्य व अधिकारियों के साथ मानिकपुर, जयप्रकाश कालोनी व रजगामार कालोनी का जायजा लिया। रजगामार कालोनी में व्याप्त समस्या देख कर सदस्य नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि कालोनी परिसर की नाली में कचरा भरने से कई स्थान पर पानी उपर बह रहा है। इससे ऐसा लग रहा है कि नालियों की सफाई ही नहीं की जा रही है। इसी तरह आवासों की स्थिति देखने भी महसूस हो रहा है कि मरम्मत कार्य नहीं करा जा रहा। डिसेंट हाउसिंग के तहत काम पूरा ही नहीं किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आवासों की मरम्मत कराने के साथ नाली सफाई का काम जल्द शुरू कराया जाए। ताकि बारिश में पानी निकासी की समस्या उत्पन्ना न हो। सदस्यों ने पूरी कालोनी का निरीक्षण करने के रजगामार प्रबंधन के साथ बैठक भी की। तदुपरांत कोरबा क्षेत्र स्थित जयप्रकाश कालोनी का निरीक्षण किया, यहां व्यवस्था उचित मिलने पर संतुष्टि जाहिर की। वहीं मानिकपुर कालोनी का पूरा निरीक्षण के बजाए एक स्थान से खड़े होकर ही जायजा लेकर कमेटी ने आंकलन कर लिया कि कहीं कोई समस्या नही है। बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने कुछ दिन पहले ही आवासीय परिसर में साफ सफाई व रंगरोगन करा लिया था। निरीक्षण के दौरान वेलफेयर कमेटी सदस्यों में एचएमएस से बजरंगी शाहीए एटक से अजय विश्वकर्मा, इंटक से आनंद मिश्रा, महेश श्रीवास्तव, संपत शुक्ला, एके पांडेय, स्थानीय सदस्यों में सुभाष सिंह, शैलेंद्र सिंह, बीके पांडेय, गौतम चटर्जी, सूर्यकांत, जे गिरी, वीरभान, अशोक सिंहए लक्ष्मण प्रसाद राठौर, प्रताप दास, अरविंद कुमार, एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय से महाप्रबंधक कल्याण एके पाढी, महाप्रंबधक कार्मिक कल्याण संजीव झा, महाप्रबंधक सिविल डीके दीक्षित समेत रजगामार के सब एरिया मैनेजर व अन्य अधिकारी उपस्थति रहे।

Spread the word