खेतों में उत्पात मचा रहे हाथियों को हुल्ला पार्टी ने खदेड़ा
कोरबा 7 जुलाई। जिले के कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज के कोदवारी व बोदराडांड़ में किसानों के खेत में उत्पात मचा रहे दंतैल व अन्य हाथियों के दल को बीती रात वन विभाग के अमले ने हुल्ला पार्टी तथा हाथी मित्रदल के सदस्यों के सहयोग से खदेड़ दिया। जिससे हाथियों का दल बहुत ज्यादा नुकसान नहीं कर पाया और केवल 2.3 किसानों के फसल को रौंदने के बाद वापस लौट गया। वन अमले द्वारा खदेड़े जाने पर जंगल का रूख किया। इससे पहले केंदई रेंज में आधी रात को एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार देने वाले 3 दंतैल हाथी एमतानगर मैं प्रवेश किये। 20 अन्य हाथी भी एतमा्नगर व पसान रेंज के बॉडर में पहुुंच गये थे। वन विभाग द्वारा लगतार इसकी निगरानी की जा रही थी। जैसी हाथियों के कोदवारी व बोदराडांड़ पहुं्रचने का लोकेशन मिला। तुरंत वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्हें खदेड़ दिया। वन विभाग की सक्रियता से ज्यादा हानी नहीं हो सकी।