December 26, 2024

चन्द्रा समाज द्वारा मनाया गया हरेली पर्व

कोरबा 9 अगस्त। छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार हरेली के पावन अवसर पर 8 अगस्त को चन्द्रनाहू चन्द्रा समाज कोरबा के केशवराम चन्द्रा, जालंधर चन्द्रा, नोहर चन्द्रा, मदन चन्द्रा, लाला चन्द्रा के संयुक्त तत्वाधान में कोरबा के तीनों इकाई भाग 1, भाग 2 व भाग 3 के स्वजातिय बन्धुओ के साथ पोड़ीबहार कोरबा स्थित चन्द्रा समाज के सामुदायिक भवन प्रांगण में अशोक, मुनगा, गुलाब, मदार आदि का पौधा लगाया गया।

इस अवसर मुख्य अतिथि कोरबा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश चन्द्रा ने सभी को हरेली की बधाई देते हुए कहा कि पुराने समय मे गांव की गलियां पक्की नही होती थी सभी तरफ बारिश के कारण कीचड़ रहता था तो ग्रामीण पैरों में कीचड़ न लगे कहकर गेड़ी में चढ़कर अपने घर जाते थे। हरेली त्योहार के दिन किसान गौमाता व समस्त कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना कर भगवान से प्रार्थना करते है फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में बारिश करे। हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में मनोरंजन हेतु नारियल फोड़ने का प्रतियोगिता रखा गया था। इस अवसर पर चन्द्रनाहू चन्द्रा समाज के जिला सचिव मनमोहन चन्द्रा, कोरबा भाग 1 इकाई अध्यक्ष आनंदराम चन्द्रा, केशवराम चन्द्रा, जालंधर चन्द्रा, मदन चन्द्रा, रवि चन्द्रा, लाला चन्द्रा,नोहर चन्द्रा, जागेश्वर चन्द्रा, नागेश्वर चन्द्रा, जगदीश चन्द्रा, सियाराम चन्द्रा, रामकुमार चन्द्रा, कमलकांत चन्द्रा, उमेश चन्द्रा, हरीश चन्द्रा, चरण दास चन्द्रा, कमल किशोर चन्द्रा, लक्ष्मी चन्द्रा, तोशक चन्द्रा, रामलाल चन्द्रा, अमर चन्द्रा, हीरालाल चन्द्रा सहित समाज के स्वजातिय बंधुगण उपस्थित थे।

Spread the word