December 23, 2024

लायंस इंग्लिश हाई स्कूल, सीतामढ़ी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ

कोरबा 16 अगस्त। लायंस इंग्लिश हाई स्कूल, सीतामढ़ी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लायन श्रीकांत बुधिया (चेयरमेन, लायंस क्लब कोरबा ट्रस्ट), विशिष्ट अतिथि लायन कामायनी दुबे (अध्यक्ष, लायंस क्लब ऑफ कोरबा), लायन नंदकिशोर अग्रवाल (चेयरमेन, लायंस क्लब शिक्षण समिति, सीतामणी), एम.जे.एफ. लायन जय प्रकाश अग्रवाल (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), लायन राज कुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन सत्येन्द्र वासन, लायन पुरूषोत्तम अग्रवाल, लायन दीपक माखिजा, लायन मधु पाण्डेय, लायन सहनाज शेख, लायन मीना सिंह, लायन ममता वासन, लायन राधेश्याम बंसल, लायन राकेश अग्रवाल, लायन रामगोपाल डिक्सेना, लायन शिवकुमार अग्रवाल, लायन पदम सिंह चंदेल एवं अन्य लायन सदस्य, स्कूल के प्राचार्य जी.आर. हंस, सभी स्टाफ सहित छात्र-छात्राएॅं उपस्थित थे. विद्यालय के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं प्राचार्य के द्वारा उद्बोधन एवं बधाई दी गई।

मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करवाने हेतु विद्यालय के शिक्षकों को निर्देश दिया तथा विद्यालय के चेयरमेन ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर छात्रों को विस्तार से जानकारी दी तथा मास्क लगाने, हाथों को बार-बार सेनेटाईज करने, समाजिक दूरी का पालन करने कहा गया एवं छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं सहित बधाई दी। कार्यक्रम के समाप्ति पश्चात् मिष्ठान वितरण किया गया।

लायंस क्लब द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह-लायंस इंग्लिश हाई स्कूल, सीतामढ़ी में ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि लायन श्रीकांत बुधिया जी (चेयरमेन लायंस क्लब कोरबा ट्रस्ट) विशिष्ट अतिथि -लायन कामायनी दुबे जी (अध्यक्ष, लायंस क्लब ऑफ कोरबा) लायन नंदकिशोर अग्रवाल जी (चेयरमेन लायंस स्कूल, सीतामढ़ी) प्राचार्य – श्री जी आर हंस जी के आतिथ्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

लायंस इंग्लिश हा.से. स्कूल, टी पी नगर में ध्वजारोहणः- प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि- लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी (मल्टीपल काउंसिल चेयरमेन) विशिष्ट अतिथि- लायन कामायनी दुबे जी (अध्यक्ष, लायंस क्लब ऑफ कोरबा) लायन राजकुमार अग्रवाल जी (श्वेता) (चेयरमेन लायंस स्कूल, कोरबा) प्राचार्य- श्री रमेश शर्मा जी के आतिथ्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुवे सादगी पूर्ण ढंग से सम्पन्न किया गया। सर्वप्रथम आदरणीय डश्रथ् लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी एवं आदरणीय लायन श्रीकांत बुधिया जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथिगण एवं विशिष्ट अतिथिगण का मंच आगमन पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि आदरणीय लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी एवं आदरणीय लायन श्रीकांत बुधिया जी ने विश्व में फैले महामारी (कोरोना) के संबंध में जानकारी दी एवं उससे बचने केे उपायो का पालन करने का आग्रह किया। अंत में सभी उपस्थित लायन साथियों, शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सचिव लायन मधु पाण्डेय, कोषाध्यक्ष लायन शहनाज शेख, लायन सत्येन्द्र वासन, ला. सुभाष अग्रवाल (बालाजी), लायन मीना सिंह, लायन ममता रानी वासन , लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन श्रवण बेरिवाल, लायन अरविन्द साहू, लायन संतोष खरे, लायन पुरुषोत्तम अग्रवाल, लायन डॉ जयपाल सिंह, लायन बृजमोहन शर्मा, लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन दीपक माखीजा, लायन शिवकुमार अग्रवाल (एडव्होकेट), लायन राकेश अग्रवाल, लायन अशोक चावलानी, उपस्थित लायन साथियों व शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्टॉफ की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Spread the word