December 23, 2024

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कलेक्टोरेट में किया ध्वजारोहण

कोरबा 16 अगस्त। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट में राष्ट्र ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सशस्त्र बलों की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई। मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी उपस्थित अधिकारी.कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया। कलेक्टर ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्रीमती साहू ने अपने शासकीय उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए राष्ट्र की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रेरित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में इस बार सेल्फी लेने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। सेल्फी प्वाइंट पर कलेक्टोरेट के अधिकारी.कर्मचारियों ने अपने सहकर्मी और परिवार के साथ फोटो खिंचवाए। इस अवसर प्रभारी एडीएम श्री कुंदन कुमारए नगर निगम आयुक्त श्री कुलदीप शर्माए संयुक्त कलेक्टर श्री आशीष देवांगन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

कलेक्टर निवास में किया गया ध्वजारोहण- कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर बंगला में ध्वजारोहण किया। श्रीमती साहू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश को आजाद कराने में उनके योगदान के लिए नमन किया। इस अवसर अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Spread the word