April 26, 2025

चन्द्रा समाज के पोड़ी बहार स्थित सामुदायिक भवन में किया गया ध्वजारोहण

कोरबा 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त 2021 को पोड़ी बहार कोरबा स्थित समाज के सामुदायिक भवन में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश चन्द्रा द्वारा ध्वजारोहण करते हुए देश के वीर शहीदों को याद कर नमन किया गया।

इस अवसर पर भवन विकास समिति के अध्यक्ष आर एल चन्द्रा, कीर्ति चन्द्रा, क्षेत्रीय सचिव मनमोहन चन्द्रा, इकाई अध्यक्ष कोरबा भाग-1 आनंद राम चन्द्रा, सचिव, चरण दास चन्द्रा, धनीराम चन्द्रा, विजय चन्द्रा, केशव राम चन्द्रा, अमर चन्द्रा, लक्ष्मी चन्द्रा, योगेश कुमार चन्द्रा, श्रीमती देवकुमारी चन्द्रा, लाला चन्द्रा, रवि चन्द्रा सहित सम्माननीय स्वजातीय जन उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन क्षेत्रीय सह सचिव चरण दास चन्द्रा द्वारा व अंत में आभार प्रदर्शन धनीराम चन्द्रा द्वारा किया गया।

Spread the word