November 7, 2024

आयुक्त ने किया साकेत में पौधा रोपण

कोरबा 2 सितम्बर। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशानुसार आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत के परिसर में पौधा रोपण किया तथा चम्पा के पौधे रोपित किए। आयुक्त श्री शर्मा के निर्देश पर निगम के सभी आठों जोन कार्यालयों में भी पौधों का रोपण कराया गया।

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू द्वारा जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, विभागों में वृक्षारोपण किए जाने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों व विभाग प्रमुखों को दिए गए हैं, निर्देश के परिपालन में आज निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने पौधों का रोपण किया, इस मौके पर निगम के अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.बी.बोडे, सिविल सर्जन डॉ. अरूण तिवारी, मुख्य लेखाधिकारी पी.आर.मिश्रा आदि ने भी पौधे रोपित किए। आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने निगम के जोन कमिश्नरों को निर्देश दिए कि निगम के केारबा, टी.पी.नगर, कोसाबाड़ी, पं.रविशंकर शुक्ल, बालको, दर्री, बांकीमोंगरा व सर्वमंगला जोन कार्यालयों के परिसरों में फलदार एवं फूलदार पौधे रोपित किए जाएं, जिसके परिपालन में निगम के जोन कमिश्नरों की देखरेख में सभी जोन कार्यालयों में पौधे लगाए गए। आयुक्त श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोपित किए गए पौधों की सुरक्षा व उनके संवर्धन पर ध्यान दें तथा यह सुनिश्चित करें कि रोपित किए गए पौधे सुरक्षित रहें। पौधा रोपण के दौरान जोन कमिश्नर आर.के.चौबे, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, उद्यान अधीक्षक आनंद राठौर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word