December 23, 2024

उर्वरक कालाबाजारी रोकने 12 दुकानों का किया गया निरीक्षण

एक दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी

कोरबा 9 सितंबर। जिले में रासायनिक उर्वरकों विशेषकर यूरिया की कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने के लिए प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। जांच दल ने कोरबा, करतला और पाली विकासखण्ड के 12 उर्वरक और कृषि केंद्रों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान लायसेंस में उल्लेखित नियम शर्तों और प्रावधानों का पालन नहीं करने पर एक कृषि केंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

गौरतलब है कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर पिछले दिनों से जिले के विभिन्न कृषि केंद्रों पर जिला स्तरीय निरीक्षण दल की छापामार कार्रवाई जारी है। यूरिया सहित विभिन्न रासायनिक खादों के अवैद्य भण्डारण, कालाबाजारी और निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री रोकने के लिए यह सख्त कार्रवाईयां की जा रही है। जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने कृषि विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में आदिमजाति सेवा सहकारी समिति भैंसमा, तिलकेजा, चिकनीपाली, तुमान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार जांच दल ने जुनवानी स्थित पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत के कृषि सेवा केन्द्र, पटेल खाद भण्डार ढोढ़ातरई, मेसर्स लालचंद शर्मा तुमान, न्यू हरिओम कृषि केन्द्र सिरली, न्यू रमेश कृषि केन्द्र उतरदा, सहकारी समिति उतरदा, अन्नदाता कृषि केन्द्र चैतमा एवं राजू कृषि केन्द्र डुमरकछार का निरीक्षण किया।

जांच दल ने इन सभी कृषि केंद्रों और खाद भण्डारों में जारी लायसेंस, रासायनिक खादों का स्टॉक वेरिफिकेशन, भण्डारण-वितरण, स्टाक पंजी और रसीद बुक संधारण, मूल्य सूची बोर्ड आदि की तहकीकात की। निरीक्षण की गई दुकानों में से पंजीसंधारण में अनियमितता, सूची प्रदर्शन बोर्ड नहीं लगाने एवं उचित ढंग से उर्वरकों का भण्डारण नहीं पाए जाने के कारण अन्नदाता कृषि केन्द्र चैतमा उर्वरक विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अन्नदाता कृषि केन्द्र उर्वरक विक्रेता को जरूरी दस्तावेजों के साथ जवाब सहित अपना पक्ष रखने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। निर्धारित समयावधि में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश के तहत वैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है। जिला स्तरीय निरीक्षण दल में शामिल कृषि विभाग के अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती सीमा गौतम नायक, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री एस. एस. पैंकरा, कृषि विस्तार अधिकारी श्री अजय कंवर, श्री पियुष पटेल एवं श्रीमती राजेश्वरी राय द्वारा अपने क्षेत्र के उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया गया।

Spread the word