March 27, 2025

छत्तीसगढ़ के कार्यालय विहीन जिलों में कब होगा कांग्रेस कार्यालय का भूमिपूजन ? जानें यहां

कोरबा 19 जुलाई। प्रदेश भर में जंहा जंहा कांग्रेस कार्यालय नही है उन सभी जिलों में 20 अगस्त को कांग्रेस कार्यालय का एक साथ भूमिपूजन होगा। कोरबा पार्टी कार्यलय के लिये परिवहन नगर में जमीन चिन्हांकित किया जा चुका है।उक्ताशय की जानकारी रविवार को कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष व पाली तनाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने पत्रकारवार्ता के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि कोरबा जिला में कांग्रेस कार्यालय भवन बनाने 20 अगस्त को भूमिपूजन होगा। उन्होंने कहा कि रविवार को कोरबा जिला के संगठन प्रभारी गोपाल थवाईत ने संगठन की बैठक ली, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।कोरोना काल की वजह से जिला व ब्लाक स्तरीय बॉडी का गठन नही हो पाया था, उसे दस दिनों के भीतर गठन करने की बात कही है। जिला व ब्लाक स्तरीय टीम में ग्रामीण और शहरीय कार्यकर्ताओ का सामंजस्य बैठकर कार्यकारणी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में कई ऐतहासिक कार्य किये गए है। सरकार ग्रामीण अंचलो की सुध लेकर गौधन न्याय योजना की शुरुवात करने जा रही है। इससे ग्रामीणों को न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि गांव की अर्थब्यवस्था भी सुदृढ होगी । श्री केरकेट्टा ने बताया कि संगठन को और मजबूत बनाने सक्रिय कार्यकर्ताओ को जवाबदारी दी जाएगी।
Spread the word