December 23, 2024

विश्व साक्षरता सप्ताह के अवसर पर डाईट में आयोजित किये गये कार्यक्रम

अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से दिये गये साक्षरता जागरूकता के संदेश

कोरबा 20 सितंबर 2021. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं साक्षरता सप्ताह के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राध्यापकों द्वारा प्रेरणा गीत का गायन किया गया। साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम जैसे वाद-विवाद, भाषण, निबंध, चित्रकला, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।इन गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में किताबी ज्ञान के अलावा पाठ्य सहगामी क्रियाओं को भी परखा गया। साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत स्थानीय व्यंजन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में शामिल छात्राओं द्वारा ठेठरी-खुरमी, कुसली, चीला चटनी आदि स्थानीय पकवानों को बनाकर उनकी प्रदर्शनी लगाई गई।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं टीकाकरण, डेंगू, मलेरिया से बचाव विषय पर अपने अपने विचार भी व्यक्त किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती सीमा भारद्वाज ने बताया कि साक्षरता अभियान के अंतर्गत शुरू किया गया पढ़ना लिखना अभियान असाक्षरों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान के माध्यम से अशिक्षित भाई बहनों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले छात्राध्यापकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्य श्रीमती एच.एस. लकड़ा द्वारा सभी अकादमिक सदस्यों को धन्यवाद दिया गया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

Spread the word