December 23, 2024

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती: भाजपा नेत्री शीलू साहू ने गरीबों को किया अनाज वितरण

मुंगेली। 26 सितंबर भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती के अवसर पर सेवा समर्पण अभियान के तहत लोरमी विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय मुनीराम साहू जी की स्मृति में उनकी बहू जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू के द्वारा वार्ड क्रमांक तेरह लोरमी में सुखा राशन वितरण किया गया । साथ ही भाजपा लोरमी मंडल द्वारा संगोष्ठी एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक तोखन साहू,महामंत्री गुरमीत सलूजा,धनेश साहू, श्रीमती अंजना दास,विनय साहू,रवि शर्मा, महेंद्र खत्री, संतोष साहू,दिनेश साहू,विश्वास दुबे,घनश्याम खत्री,श्रीमती केसर ध्रुव, अभिषेक पाठक,देवेंद्र केसरवानी,घनेंद्र राजपूत,श्रेय त्रिपाठी,मुकुल तिवारी एवं महेश खत्री आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

क्षेत्र में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती शीलू साहू ने लगातार बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंप सुधारने के लिए ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर पूर्व विधायक तोखन साहू भी उपस्थित रहे।

Spread the word