December 25, 2024

सर्वमंगला मंदिर परिसर में घुसा कोबरा, स्नैक कैचर ने किया रेरक्यू

कोरबा 14 अक्टूबर। 5 फीट 6 इंच लंबे स्पेक्टल कोबरा की उपस्थिति में कोरबा के सर्वमंगला मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को एकाएक चौका दिया। मौके पर कुछ देर के लिए भय का वातावरण भी निर्मित हो गया । इस दौरान संयम से काम लेने के साथ स्नेक कैचर रे अपनी टीम के साथ कोबरा को रेस्क्यू किया। उसे बालको नगर इलाके के जंगल में छोड़ने की व्यवस्था की जा रही है।

बारिश की विदाई के बाद भी जहरीले जीव जंतुओं का निकलना आसपास में जारी है। नवरात्रि के अंतिम दिन नगर के सर्वमंगला मंदिर परिसर में साडे 5 फीट लंबाई के स्पेक्टल कोरबा को जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया। इस दौरान यहां पर अजीब स्थिति निर्मित हुई। कुछ लोगों ने इसे चमत्कार बताने का प्रयास किया लेकिन अधिकतर लोगों ने मामले को सामान्य बताया और स्थिति पर नजर रखी। इसी के साथ वन विभाग के साथ-साथ स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को सूचना दी गई। कुछ देर के बाद इस कोबरा को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया गया । जितेंद्र ने बताया कि आसपास में इस तरह के जीव जंतु मौजूद हैं। मौजूदा घटना को लेकर माना जा रहा है कि नदी में बहते हुए यह किनारे की तरफ आने के बाद मंदिर परिसर में पहुंचा होगा। 1 महीने पहले इस इलाके में करेत के काटने से एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है।

Spread the word