December 25, 2024

6वीं जूनियर नेशनल रग्बी सेवेंस चैम्पियन शिप (2021) के लिए छ.ग. रग्बी फुटबॉल बालक एवं बालिका वर्ग की टीम रवाना

कोरबा 9 दिसंबर। रग्बी इण्डिया द्वारा 6वीं जूनियर नेशनल रग्बी सेवेंस चैम्पियनशिप का आयोजन के.आई.आई.टी. विश्वविद्यालय, भुबनेश्वर (उड़ीसा) में 10 दिसम्बर 2021 से 12 दिसम्बर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छश्रीसगढ़ रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन की जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की टीम भाग ले रहे है। छश्रीसगढ़ रग्बी टीम सुरत पुरी एक्सप्रेस से आज सुबह रवाना हो गई है।

खिलाड़ियों के नाम निम्न प्रकार हैः-बालक वर्ग के खिलाड़ीः- हर्षित साहू, आफताब अली, अविनाश कुमार ठाकुर, मनोज कुमार, मिथलेष साहू, हेमंत साहू, श्रीजन पाण्डे, राजेश बारिक, परमेश्वर साहू, गर्व, एक्लव्य सोनुले, मुकलेश घरते । कोंच / मैनेजर – शिवेन्द्र कुमार यादव। बालिका वर्ग के खिलाडी ः- संजना जायसवाल, जानकी यादव, स्वाति भगत, नीधि सिंग, आभा रजक, श्रेया भस्में, आस्था मिश्रा, वासिफा खान, डोमेश्वरी साहू, फालगूनी, नम्रता तोरले कोच – मुस्कान कुरैती, मैनेजर -संजना।

Spread the word