November 22, 2024

गोदामों में उपलब्ध चांवल का गुणवत्ता परीक्षण समिति के सदस्यों के सामने होगी, वीडियोग्राफी भी किया जाएगा

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने चांवल गुणवत्ता परीक्षण के लिए गठित की दो समिति

कोरबा 28 दिसंबर। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरण किए जा रहे चांवल की गुणवत्ता के परीक्षण के लिए अहम कदम उठाया है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जाने वाले चांवल के गुणवत्ता को लेकर समाचार पत्रों में छपी शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लिया है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कोरबा, कटघोरा एवं पाली के गोदामों में उपलब्ध चांवल के गुणवत्ता परीक्षण के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की है। समिति में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, सहायक खाद्य अधिकारी, छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शाखा प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम प्रभारी एवं नागरिक आपूर्ति निगम के तकनीकी सहायक हैं। समिति के सदस्यों द्वारा तकनीकी सहायक की मौजूदगी में गोदाम में उपलब्ध चांवल का गुणवत्ता परीक्षण किया जाएगा। सम्पूर्ण जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। परीक्षण उपरांत अमानक पाए गए स्टैक एवं चांवल बोरों की वास्तविक गणना कर नियमानुसार राईस मिलो का नाम दर्ज किया जाएगा। समिति द्वारा अमानक चांवल का विस्तृत विवरण तैयार कर जांच रिपोर्ट सहायक खाद्य अधिकारी के माध्यम से खाद्य शाखा को रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा।

शासकीय उचित मूल्य दुकानों में वितरण के पहले चांवल का होगा गुणवत्ता परीक्षण, समिति गठित- कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जा रहे चांवल की गुणवत्ता से संबंधित शिकायती खबरों पर संज्ञान लिया है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने शासकीय राशन दुकानों में चांवल की गुणवत्ता परीक्षण के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित कर दी है। समिति के सदस्यों द्वारा चांवल की गुणवत्ता को लेकर शिकायत आने पर जांच किया जाएगा। समिति में नायब तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक, ग्राम पंचायत सरपंच, निगरानी समिति के सदस्य (दो अंत्योदय राशनकार्ड धारी एवं दो प्राथमिकता राशनकार्डधारी) एवं उचित मूल्य दुकान संचालक शामिल हैं। जांच समिति नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा उचित मूल्य दुकानों में भेजे गए चांवल की गुणवत्ता की जांच करेंगे। जांच में प्रथम दृष्टया अमानक पाए गए चांवल के बोरों को अलग करते हुए संबंधित मिलर का उल्लेख जांच रिपोर्ट में किया जाएगा। जांच रिपोर्ट तैयार कर खाद्य निरीक्षक के माध्यम से खाद्य शाखा को प्रस्तुत किया जाएगा।

Spread the word