हरदीबाजार, तरदा, सर्वमंगला,इमलीछापर4 लेन सड़क का हुआ टेंडर

पी डब्ल्यू डी ने 27.19 किलोमीटर लम्बी औऱ 5.5 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाना है। सड़क की लागत 179.45 रुपये आंकलित है। निर्माण कार्य के लिए टेंडर भर जा चुका है। 25 अगस्त 2020 की सुबह 10 बजे टेंडर खोल जाएगा।
याद रहे कि इमली छापर से सर्वमंगला होते कोयला का परिवहन किया जाता है। इस वजह से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है और लोगों का इस मार्ग पर आना जाना कठिन हो गया है। कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के कारण मजबूरी में लोगों को इस मार्ग पर सफर करना पड़ता है। लोग लम्बे समय से सड़क चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। एक अन्य समस्या इन कोयला गाड़ियों का कोरबा शहर से गुजरना भी है। नई सड़क के रूट से पता चलता है कि कोयले की गाड़ियों को अब कोरबा नहींआना पड़ेगा।