December 25, 2024

भिलाई महापौर व विधायक मिले कोरोना पॉजिटिव..तो सटे हुए जिले में पुलिसकर्मी की मौत

भिलाई 02 अगस्त। भिलाई नगर निगम के महापौर और विधायक देवेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह रिपोर्ट रैपिड टेस्ट से आई है। कांग्रेस के युवा नेता यादव ने इस बात की जानकारी स्वयं ट्वीट कर दी है।

इस शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित राजनांदगांव के एक कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी की मौत हो गई। भिलाई और दुर्ग इलाके में बीती रात कुल 55 संक्रमित मिले थे। दूसरी तरफ राजनांदगांव जिले में 20 संक्रमितों की पहचान हुई थी। जिस पुलिसकर्मी की मौत हुई उनका इलाज रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था।

Spread the word