December 23, 2024

लायंस क्लब ऑफ कोरबा ने मनाया होली मिलन समारोह

कोरबा 24 मार्च। लायसं क्लब ऑफ  कोरबा द्वारा 22 मार्च 2022 को धूल पंचमी के पावन अवसर पर होली मिलन समारोह रंग गुलाल लगाकर बाजे-गाजे के साथ धूम-धाम से मनाया गया, एवं सभी को होली की शुभकामनाएं दिया गया। लायन राजकिशोर प्रसाद महापौर के मुख्य आतिथ्य में होली मिलन समारोह मनाया गया। महापौर ने अपने उद्बोधन में लायंस क्लब के सभी सदस्यों को एकता एवं भाईचारे का संदेश देते हुए होली की शुभकामनाएं दिया। एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन ने भी सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दिया साथ ही कहा कि कोविड अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है हम सभी को इसके लिए सजग रहना होगा साथ ही शासन द्वारा दिये नियमों का पलन करते रहने का आग्रह किया गया। क्लब अध्यक्षा लायन कामायनी दुबे ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी एवं उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी परमानेंट प्रोजेक्टों की विशेष जानकारी सभी लोगों ने अपने आय-व्यय के व्यौरा सहित प्रस्तुत किया, जिसमें लायंस स्कूल सीतामढ़ी एवं लायंस स्कूल टी.पी. नगर की जानकारी चेयरमेन लायन नन्दकिशोर अग्रवाल एवं लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायंस डायलिसिस सेंटर की जानकारी चेयरमेन लायन सुभाष अग्रवाल (बालाजी) एवं लायंस उद्यान की जानकारी चेयरमेन लायन बृजमोहन शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित सभी ने उनके उत्तम कार्य के लिए करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। साथ ही केक काट कर व गिफ्ट भेटकर जन्मदिवस एवं विवाह वर्षगांठ की हार्दिक बधाई दिया गया।   

कार्यक्रम में लायन मधु पाण्डेय, लायन शहनाज शेख, लायन श्रीकांत बुधिया, लायन मीना सिंह, लायन आनंद प्रसाद जायसवाल, लायन संतोष खरे, लायन आशीष अग्रवाल, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन भगवती गोयनका, लायन कन्हैयालाल सोनी, लायन रमेश शर्मा, लायन एस.के. अग्रवाल, लायन डॉ. जयपाल सिंह, लायन रश्मि सिंह, लायन आंचल अग्रवाल, लायन भगवती अग्रवाल, लायन ममता रानी वासन, लायन मीना अग्रवाल, लायन शोभना सोनी, लायन पुरुषोत्तम अग्रवाल, लायन कांता अग्रवाल, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन योगेश दुबे, लायन शिवराज सिंह, लायन राकेश अग्रवाल, लायन सुरेश कुमार जैन, लायन अमरेश सिंघानिया, लायन दीपक अग्रवाल, लायन दीपक माखीजा, लायन श्रवण बेरीवाल, लायन दर्शन दुआ, लायन कैलाश मोदी, लायन आर.के. सिंह, लायन सुमन सोनी, लायन रामगोपाल डिक्सेना, लायन संतोष राठौर, लायन रोहित राजवाड़े एवं अन्य सभी लायन सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Spread the word