November 21, 2024

आम जनता की आवाज पर कटघोरा क्षेत्र में किए गए लाखों के विकास कार्य

संसदीय सचिव का कारवां पहुंच रहा जन-जन तक
कोरबा – संसदीय सचिव कटघोरा विधायक व यात्रा संयोजक लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में जनसंपर्क यात्रा ग्राम पंचायत उतरदा से शुभारंभ होकर लोटनापारा नवाडीह, रेल डबरी, जोरहाडबरी से धतूरा पहुंची। जहां जगह जगह किया गया संसदीय सचिव कटघोरा विधायक लखन लाल देवांगन का गर्मजोशी व आरती तिलक के साथ स्वागत
जनसंपर्क यात्रा ग्राम पंचायत उतरदा में पहुंची जहां संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में उतरदा नावाडीह में 2 लाख रुपए की लागत से पचरी निर्माण आंगनबाड़ी भवन निर्माण, जयंती नगर लोटनापारा शांति नगर लागत 25 लाख 80 हजार से चार आंगनबाड़ी भवन तथा नावाडीह में मंगल भवन निर्माण 15 लाख का भूमि पूजन संसदीय सचिव द्वारा किया गया।
इस प्रकार जनसंपर्क यात्रा में करोड़ों की सौगात संसदीय सचिव द्वारा दिया गया। इस मौके पर अपने उद्बोधन में संसदीय सचिव ने कहा की आसपास के क्षेत्र में पिछले 4 सालों में हरदीबाजार से उतरदा ग्राम पंचायत खमरिया में सीसी रोड निर्माण 25 लाख, उचित मूल्य की दुकान 12 लाख, मंच निर्माण 2 लाख, ग्राम पंचायत ढोलपुर में ग्राम पंचायत भवन 15 लाख, सामुदायिक भवन 15 लाख, आंगनबाड़ी भवन 12.30 लाख, मंच निर्माण डेढ़ लाख, सीसी रोड 5 लाख, अहाता निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत जोरहाडबरी में सीसी रोड 14 लाख, पुलिया निर्माण 6 लाख, आंगनबाड़ी भवन 6.30 लाख, मंच निर्माण 1.5 लाख, ग्राम पंचायत धतूरा में सीसी रोड 15 लाख, मंच निर्माण 1.50 लाख, ग्राम पंचायत नेवसा में आंगनबाड़ी भवन 6.50 लाख, अहाता निर्माण 20 लाख, उचित मूल्य की दुकान 12 लाख, सीसी रोड निर्माण 11 लाख, इस तरह से विकास कार्य किए गए हैं।
जनसंपर्क यात्रा के दौरान उद्बोधन में संसदीय सचिव श्री देवांगन ने कहा की विकास के मामले में निश्चित ही कटघोरा विधानसभा अग्रणी विधानसभा है। उन्होंने कहा कि शासन की जो योजना है वह गांव-गांव, गली-गली पहुंच रही है। छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना के तहत राज्य के नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है इसके तहत राज्य के 55 लाख नागरिकों को स्मार्टफोन वितरित होगा। डॉ रमन सिंह भाजपा सरकार प्रदेश के हर एक नागरिक का ध्यान रखती है चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र हो या स्वास्थ्य के क्षेत्र हो सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र हो राष्ट्रीय परिवार सहायता या अन्य सभी क्षेत्र का योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से स्मार्ट कार्ड दिया जाता है जिसमें 50000 तक का इलाज का खर्च वहन किया जाता है। 

इस अवसर पर शिवचरण राठौर, प्रफुल्ल तिवारी, मनोज शर्मा, प्रेम चंद पटेल, दुष्यंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the word