अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ डायल 112 ने पकड़ा बांकीमोंगरा में कबाड़ Markanday Mishra August 8, 2020 कोरबा 8 अगस्त। जिले के बाकीमोगरा क्षेत्र में विगत 4 वर्ष पूर्व बंद पड़े एसईसीएल के भूमिगत 4 नंबर की खदान से इन दिनों भारी मात्रा में कबाड़ चोरी का कारोबार जमकर चल रहा है।जहां बांकीमोंगरा में संचालित एसईसीएल चिकित्सालय के समीप दुकान खोल कबाड़ का व्यवसाय करने वाले एक शातिर कबाड़ी द्वारा उक्त खदान से लोहे की चोरी कर वाहन में लादकर ले जाने की डायल 112 को दी गई सूचना उपरांत मौके पर पहुँचे 112 की टीम द्वारा कबाड़ी को चोरी के सामान सहित पकड़कर थाने के सुपुर्द किया गया।इस संबंध पर सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा में संचालित एसईसीएल चिकित्सालय के समीप ही रंजीत साहू नामक शातिर कबाड़ी द्वारा अपना कबाड़ दुकान का संचालन किया जा रहा है।जहाँ प्लास्टिक, कागज, पुट्ठा खरीदी की आड़ में बंद पड़े उक्त खदान से भारी मात्रा में लोहे की चोरी कर अन्यंत्र खपाने का कार्य किया जाता है।बीते शुक्रवार 08 अगस्त की शाम लगभग 6:30 बजे उक्त कबाड़ी द्वारा एसईसीएल के बांकीमोंगरा में बंद पड़े 4 नंबर भूमिगत खदान से लोहे के बड़े-बड़े चैनल गाटर को काटकर तथा अपने चारपहिया वाहन में लादकर कबाड़ दुकान लेकर गया।जहां से खपाने अन्यंत्र भेजने के फिराक में था कि मामले की सूचना मुखबीर द्वारा डायल 112 को दी गई।जहां मौके पर पहुँची 112 की टीम ने वाहन में लोड चोरी का सामान सहित शातिर कबाड़ी रंजीत साहू को पकड़कर बांकीमोंगरा थाने के सुपुर्द किया गया। Spread the word Continue Reading Previous एनकेएच कोरबा का कारनामा मेकाहारा रेफर कांग्रेस नेता की अस्पताल ले जाते समय मौत, बुखार होने पर परिजनों ने कराया था भर्ती, पांचवे दिन अस्पताल प्रबंधन ने किया था रेफरNext हॉकी टीम कप्तान मनप्रीत सिंह सहित 5 अन्य खिलाड़ी कोरोना की चपेट में Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ देव-दीपावली हसदेव की महाआरती 15 नवंबर को Admin November 13, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव रहा अग्रणी Admin November 9, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ एकजुटता से प्रगति पथ अग्रसर बालको – निर्मलेंदु Admin November 3, 2024