December 23, 2024

दुकान में चोरी करने के आरोप में 03 नाबालिग गिरफ्तार

चोरी किया गया सामान बरामद

कोरबा 22 जून। प्रार्थी लोकनाथ निर्मलकर पिता लखन लाल निर्मलकर निवासी सिंचाई कॉलोनी रामपुर कोरबा के द्वारा पुलिस चौकी रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रार्थी की बाल मानस स्कूल के पास डेली नीड्स की दुकान है , जिसमे रात्रि में ताला बंद कर घर जाने के पश्चात जब आज सुबह जाकर देखा तो दुकान का दरवाजा और ताला टूटा हुआ था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान में रखे हुए सामान कोल्ड ड्रिंक , मिक्चर, बिस्किट, चॉकलेट, अमूल का दूध, लस्सी साबुन एवं अन्य सामान कीमत लगभग 20 हजार रुपए चोरी कर ले गया था। मामले में चौकी रामपुर में अपराध धारा 457 , 380 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान 03 नाबालिग बालकों का उक्त चोरी में शामिल होना पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। मामले में चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया गया है।

Spread the word