कोल कम्पनी में नौकरी हासिल करने बदल लिया बाप का नाम, एफ आई आर दर्ज

जिसके खिलाफ दीपका थाना पुलिस ने कार्रवाई की है उसका नाम संतोष राठौर पिता जयराम राठौर 46 वर्ष बताया गया है। वह 550, ब्लाक-55 एसईसीएल ढेलवाडीह में निवासरत है। पुलिस ने बताया कि इस बारे में सीएसईबी कालोनी कोरबा एसई-633 में रहने वाले मनमोहन प्रसाद ने लिखित शिकायत की। बताया गया कि संतोष राठौर के द्वारा अपने पिता के नाम को बदलकर एसईसीएल ढेलवाडीह में नौकरी की जा रही है। एसपी के पास यह मामला आया था। जिस पर जांच के लिए दीपका पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्तानुसार संतोष राठौर के दस्तावेज प्राप्त किये गए जिसमें पता चला कि संतोष राठौर पिता महासिंह निवासी चैनपुर के नाम से फर्जी पुत्र बनकर उसकी भूमि खाता क्रमांक 172, खसरा नंबर 213/3 रकबा 2.57 एकड़ जमीन के एवज में नौकरी करना वर्णित पाया गया। उक्तानुसार यह भी जानकारी मिली कि संतोष के वास्तविक पिता का नाम जयराम राठौर है जबकि उसने नौकरी के नामांकन में पिता के स्थान पर महासिंह का नाम लिखवाया था। मामला स्पष्ट होने पर उस पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। खबर मिली कि एसईसीएल गेवरा और दीपका में फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी किये जाने के संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हुई है जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मूल भूमि स्वामी को उसके हक की नौकरी ऐसे फर्जी प्रकरणों के कारण नहीं मिल सकी है। दावा किया जा रहा है कि भू अर्जन के बाद पात्रता के आधार पर प्रभावित लोगों को नौकरी दिए जाने के लिए नामांकन की प्रक्रियाएं अपनाए जाने के समय दस्तावेजों की सूक्ष्मता से जांच एसईसीएल के अधिकारियों ने नहीं की। माना जा रहा है कि ऐसे बोगस मामलों में एसईसीएल के राजस्व और भू अर्जन से संबंधित तंत्र की मिलीभगत है। दीपका टीआई ने बताया कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी प्राप्त करने और सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।