December 23, 2024

35 लीटर डीजल व 10 कि.ग्रा.तांबा तार के साथ आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 25 जुलाई। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा अवैध डीजल सट्टा कबाड़ कोयला के तस्करो के उपर अंकुश लगाने हेतु चलाये गये मुहिम के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी कुसमुण्डा नवीन कुमार देवांगन के नेतृत्व में पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला पुलिस के द्वारा 24 जुलाई 2022 को दौरान पेट्रोलिंग के मुखबीर की सचूना पर एसईसीएल कुसमुण्डा खदान बेरियर के पास आरोपी कपूर दास को पकड़ा गया।

मोटर साइकिल में 10-10 लीटर वाले 03 जरीकेन, 05 लीटर वाले 01 जरीकेन में भरे कुल 35 लीटर डीजल एवं 10 कि. ग्रा. तांबा का तार रखा था, चोरी का मशरूका रखे होने के संदेह पर धारा 41-1,4 जाफौ/ 379 भादवि. के अंतर्गत कुल 35 लीटर डीजल कीमती 3500 रुपये,10 कि ग्रा. तांबा का तार कीमती 5000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो होण्डा क्रण् सीजी 11, एबी 6722 कीमती 15000 रूपये कुल जुमला कीमती 23500 रूपये जप्त किया गया है, आरोपी कपूर दास दीवान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में कटघोरा न्यायालय में पेश किया गया है।

Spread the word