December 23, 2024

नशे का आदी परिणाम सिर्फ बर्बादी को सार्थक बनाने शुरू हुआ निजात अभियान

कोरबा 30 जुलाई। जिले में पदभार ग्रहण करते हुए कप्तान संतोष सिंह ने प्रथम पत्रकार वार्ता में इशारा कर दिया था कि वे जहां भी रहे हैं उनका यह अनुभव रहा है कि नशा परिवार को जोड़ता नहीं बल्कि तोड़ता है। इसलिए नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा कर निजात अभियान के तहत बौद्धिक, सामाजिक एवं अन्य तरीके से उन्हें चैतन्यशील बनाकर नशे से दूर किया जा सकता है। जिसके लिए उन्होंने जिले भर में नशा उन्नमूलन के लिए एक ओर जहां नशापान करने वालों एवं अवैध रूप से कारोबार के माध्यम से उन्हें मादक पदार्थों को उपलब्ध कराने वालों पर कार्रवाई करने के लिए आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कठोर से कठोर कार्रवाई किये जाने का अपने मातहतों को निर्देश दिया है।

वहीं दूसरी ओर उन्होंने इसके लिए अपने मातहतों को शहरी एवं स्लम क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाट बाजारों, साप्ताहिक बाजारों एवं चौक-चौराहों में भी निजात अभियान के तहत नशा से लोगों को दूर रखने के लिए आवश्यक जागरूकता पैदा करने उसके लिए संदेश प्रसारित करने के लिए मातहतों को सख्त समझाईश दिया है कि जितना भी हो सके लोगों को मादक पदार्थों के चंगुल से बचाने में पुलिस अमला कारगर हो सकता है।

Spread the word