December 26, 2024

कोरबा 2 अगस्त। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु निजात अभियान के तहत सभी किस्म के नशीले पदार्थों व अवैध नशे पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनंक 01/08/2022 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हरदीबाजार बाजार मोहल्ला निवासी रविशंकर यादव अपने घर के सामने बाजार मोहल्ला के पास महुआ शराब की बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर रविशंकर यादव के कब्जे से एक सफेद रंग की 10 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जरीकेन मे भरी लगभग 10 लीटर हाथ भ_ी की बनी महुआ शराब किमती 1,000 रू. व बिक्री रकम 200 रू. को मौके पर सीलबंद कर गवाहों के समक्ष जप्ती कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Spread the word