December 26, 2024

एसईसीएल के आवास का पिछला हिस्सा धंसा, जनहानि नहीं


कोरबा 13 अगस्त। एसईसीएल के आवासों के सामने समस्याएं बनी हुई है। लगातार हो रही बारिश और नमी का असर इस बेल्ट में कुछ ज्यादा देखने को मिल रहा है। एसईसीएल हास्पिटल के नजदीक आवासीय परिसर में ए.2 संख्या के आवास का एक हिस्सा बीती शाम धंस गया। हालांकि इस दौरान जनहानि नहीं हुई। आज सुबह सिविल विभाग की टीम यहां पहुंची और हालात का जायजा लिया। इस घटनाक्रम से आसपास के इलाके में भय का वातावरण बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार यह आवास एसईसीएल कर्मी श्रीमती सालोमन को आवंटित किया गया है। वे अस्पताल में मेट्रन के पद पर कार्यरत है। उनका परिवार यहां पर रहता है। शुक्रवार को सालोमन ड्यूटी पर थी और परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कक्ष में थे। शाम को एकाएक आवास के शयनकक्ष में एक हिस्सा लगभग तीन फीट तक धंसक गया। यह घटना अचानक हुई। इसके नतीजन मौके पर रखा पलंग का काफी भाग नीचे पहुंच गया। आवाज होने पर परिवार और पड़ोसियों को इसकी भनक हुई। आनन-फानन में यहां की स्थिति को नियंत्रित किया गया। बताया गया कि यह परिवार लगभग 15 वर्ष से इस आवास में निवासरत है जबकि इस हिस्से में बने आावासों का जीवनकाल 40 वर्ष के आसपास हो चुका है। यह बात जरूर है कि समय-समय पर यहां की आवश्यकता के हिसाब से मेंटेनेंस संबंधी काम कराए जाते रहे हैं लेकिन क्षेत्र की भौगोलिक संरचना के चलते यदाकदा अप्रत्याशित घटनाएं होती रहती है। एसईसीएल कर्मी सालोमन के आवास में जो कुछ हुआ, उसे इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। यहां पर हुई घटना की जानकारी होने पर आसपास के सहकर्मी और शुभचिंतक यहां पहुंचे तथा हालचाल जाना। आज दूसरे दिवस प्रबंधन के सिविल विभाग के अधिकारी और कर्मी ने यहां पर उपस्थिति दर्ज कराने के साथ जानना चाहा कि हुआ क्या है और डैमेज कंट्रोल के लिए क्या कुछ करना जरूरी होगा। प्रबंधन की ओर से इसी के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कर्मचारियों के भीतर के डर को दूर करने की कोशिश भी की जा रही है। घटनाओं के पीछे व्यवहारिक और तकनीकी पक्ष से संबंधितों को अवगत कराया जा रहा है।

Spread the word