अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ एस ई सी एल की गेवरा कोयला खदान से डीजल चोरी कर भाग रहा युवक पकड़ा गया, स्कार्पियो जप्त Markanday Mishra August 11, 2020 कोरबा 11 अगस्त। हरदी बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम भिलाई बाजार के समीप डीजल चोरी कर भाग रहे स्कॉर्पियो सी जी 12 वाई 3100 में 10 जरीकेंन डीजल से भरा हुआ था। करीब 350 लीटर डीजल को लेकर गेवरा खदान से निकल रहा था। इसी बीच हरदी बाजार पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी करते हुए भिलाई बाजार चौक के समीप एक आरोपी के साथ 350 लीटर डीजल व स्कॉर्पियो जप्त कर लिया गया है। लोगों का कहना है कि डीजल चोरी कर भाग रहे वाहन ने भिलाई बाजार के हेमंत किराना दुकान के समीप एक मकान को भी पीछे से ठोक दिया है। वहीं पर घेराबंदी कर रहे डायल 112 गाड़ी को भी ठोकते हुए निकल रहा था। ग्रामीणों एवं पुलिस बल के द्वारा स्कॉर्पियो में भरा डीजल के साथ एक आरोपी को पकड़ लिया गया। हरदी बाजार पुलिस चौकी प्रभारी के मार्गदर्शन व सीएसपी दर्री के निर्देशन पर यह कार्यवाही संपन्न हुई। आरोपी का नाम पप्पू रोहिदास ग्राम चोढा निवासी बतस्य गया है। यह आदमी बहुत दिनों से साजिद खान नामक बिलासपुर निवासी के साथ डीजल चोरी में संलिप्त था। Spread the word Post Navigation Previous Corona Breaking : बिलासपुर निगम कमिश्नर मिले कोरोना पॉजिटिव..प्रशासन में हड़कंपNext Big Breaking : संजय दत्त को हुआ कैंसर…. इलाज के लिए अमेरिका रवाना Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ बालको ने मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर से सामुदायिक स्वास्थ्य को दिया बढ़ावा Admin January 9, 2025 कोरबा छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव: सामान्य महिला के लिए कोरबा नगर निगम सीट आरक्षित Admin January 7, 2025 कोरबा छत्तीसगढ़ BALCO’s Kisan Mela Empowers Farmers with Sustainable Agricultural Practices Admin January 5, 2025