January 9, 2025

सुकमा : 4 नक्सली ढेर, जगरगुंडा के जंगलों में DRG और माओवादियों के बीच मुठभेड़

सुकमा । प्रदेश में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ लगातार कामयाबी मिल रही है. सुकमा में DRG के जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों से 3not3 समेत भारी संख्या में हथियार भी मिले हैं जिसकी एसपी शलभ सिन्हा ने पुष्टी की है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.  मुठभेड़ की पुष्टि आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने की है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सुकमा के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा के जंगलों में जवानों का नक्सलियों से सामना हो गया. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोबरा 201 सीआरपीएफ़ 223 व DRG के जवान SP शलभ सिन्हा के नेतृत्व में सर्चिंग पर निकले थे. इसी बीच यह मुठभेड़ हो गई. जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है.

Spread the word