January 9, 2025

Corona Breaking : पूर्व CM रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट में ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि मेरी धर्मपत्नी वीणा सिंह की कोविड-19 की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर हॉस्पिटल में भर्ती कर रहे हैं। साथ ही मैं व मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी आइसोलेशन में रहकर जांच कराएंगे। आपसे भी अनुरोध है जो भी हमारे संपर्क में आया हो वो भी आइसोलेट रहकर जांच कराएं।

पूर्व सीएम की पत्नी वीणा सिंह कैसे कोरोना संक्रमित हुई इसका अब तक जानकारी नहीं मिल पाया है। कोरोना काल के दौरान वीणा सिंह का किसी सामूहिक समारोह में आना-जाना नहीं हुआ है। परिवार के सिवाय अन्य लोगों से नहीं मिली है।

Spread the word