January 6, 2025

कोरबा 22 सितम्बर। वनांचल ग्राम बड़मार थाना करतला निवासी महिला की सर्पदंश से मौत होने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतका के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम बड़मार निवासी रामह्रश्वयारी बाई राठिया उम्र 50 पति सुखसिंह राठिया को जहरिले सर्प ने गत रात्रि डस लिया, जिसे उपचार के लिए करतला सीएचसी ले जाया गया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां उपचार के लिए लाये जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वार्ड वाय की सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतका के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word