महिला की मौत, लापरवाह जांच अधिकारी दो वर्ष बाद निलंबित, आई जी डांगी ने की कार्रवाई

जांच मे यह पाया गया कि नव विवाहिता ने मृत्यु के पहले अपनी मां और बहन को फोन करके बताया था कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है। कुछ ही समय बाद उसकी कुएँ में डूबने से मौत हो गई थी।
इस मामले में अधिकारी ने घोर लापरवाही की। युवती के परिजनों के बयान को नजर अंदाज किया। अब यह तथ्य सामने आया तो आई जी सरगुुुजा
श्री रतनलाल डांगी ने निलंबन की कार्रवाई की है।