March 29, 2025

महिला की मौत, लापरवाह जांच अधिकारी दो वर्ष बाद निलंबित, आई जी डांगी ने की कार्रवाई

कोरिया 12 अगस्त। जिला कोरिया के थाना जनकपुर मे दिनांक 31.1.2019 को रिपोर्ट की गई थी कि एक महिला की कुएँ मे डूबने से मृत्यु हो गई है।जिसमे मर्ग 03/19 दर्ज किया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कारवाई की। महिला की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी।
जांच मे यह पाया गया कि नव विवाहिता ने मृत्यु के पहले अपनी मां और बहन को फोन करके बताया था कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है। कुछ ही समय बाद उसकी कुएँ में डूबने से मौत हो गई थी।
इस मामले में अधिकारी ने घोर लापरवाही की। युवती के परिजनों के बयान को नजर अंदाज किया। अब यह तथ्य सामने आया तो आई जी सरगुुुजा
श्री रतनलाल डांगी ने निलंबन की कार्रवाई की है।
Spread the word