December 23, 2024

नशे की टेबलेट बेचते हुए युवक रंगे हाथ गिरफ्तार

कोरबा 9 अक्टूबर। बालकोनगर के चेकपोस्ट क्षेत्र में एक युवक बड़ी मात्रा में नशे की टेबलेट रखकर बिक्री करने पहुंचा । मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

बालको थाना में पदस्थ एएसआई ओमप्रकाश परिहार ने बताया कि शुक्रवार को चेकपोस्ट में एक युवक द्वारा नशे की टेबलेट रखकर बिक्री के लिए पहुंचने की सूचना मिली। इसके आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके बताए गए हुलिए के युवक को पकड़ा। पहचान कराने पर वह भदरापारा के पुराना गुरु घासीदास चौक निवासी दिनेश सोनी 35 निकला। तलाशी लेने पर उसके पास से दो अलग.अलग कंपनी के नशे के टेबलेट मिले। इसमें एक के 39 स्ट्रीप में 585 टेबलेट और दूसरे के 7 स्ट्रीप में 66 टेबलेट थे। जिसे जब्त करते हुए उसके खिलाफ 22 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

Spread the word