December 23, 2024

रायगढ़ ब्रेकिंग:कलेक्टर रानू साहू के बंगले में ई डी का छापा

रायगढ़ 11 अक्टूबर। कलेक्टर रानू साहू के घर पर ED की रेड पड़ी है सुबह 5 बजे से। ED की टीम में दर्जन भर से अधिक अधिकारी शामिल हैं। बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत पर पहुँची है ED की टीम। रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी के घर में भी पड़ा है छापा।

दूसरी ओर दुर्ग में सौम्या चौरसिया….
रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित निवास…
महासमुंद में अग्नि चंद्राकर और अनुपम नगर रायपुर स्थित सूर्यकांत तिवारी
माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्या के रायपुर स्थित आवास में भी छापा। जेपी मौर्या हैं रानू साहू के पति।

Spread the word