November 23, 2024

सावधान…क्यू आर कोड के जरिए हो रही साइबर ठगी..स्कैन किया और पैसे गायब

आज के साइबर अपराधी अब क्विक रिस्पांस कोड ( क्यू आर कोड) के जरिये साइबर अपराधों को अंजाम दे रहे है। साइबर अपराधी विक्रेता या खरीददार बनकर कस्टमर को व्हाटऐप्स /मेसेज के जरिये क्यू आर कोड और व्यक्ति को उसे स्कैन करने को कहते है।ऐसे में जैसे ही व्यक्ति किसी क्यू आर कोड को स्कैन करता है उसके अकॉउंट से पैसे कट जाते है।

आज के आधुनिक युग मे क्यू आर कोड शॉपिंग के लिए स्मार्ट फ़ोन के द्वारा क्यू आर कोड को स्कैन करके भुगतान करना ज्यादा प्रचलन में है। क्यू आर कोड का उपयोग आन लाइन भूगतान के लिए किया जाता है।
साइबर अपराधी अलग अलग एप्लिकेशन के माध्यम से क्यू आर कोड जनरेट कर उसे कस्टमर को भेज देते है और स्कैन करने बोलते है । जैसे ही व्यक्ति कोड स्कैन करता है उसके अकाउंट से पैसे गायब हो जाते है। क्यू आर कोड में यूआरएल का पता नही लगता ,जैसे ही कोई व्यक्ति कोड स्कैन करता है ,वह उसे किसी दुसरे वेबसाइट में ले जाता है ,और वहां उसके अकॉउंट के साथ छेड़छाड़ कर अकॉउंट से पैसे निकाल लिए जाते है।
ध्यान रहे व्हाटऐप्स या अन्य माध्यम से कोई क्यू आर कोड से पेमेंट करने की बात करे तो सावधान हो जाये ,कहीं आप साइबर ठगी के शिकार तो नही होने जा रहे है।

Spread the word