December 23, 2024

लायंस हाईस्कूल सीतामणी में श्रीकांत बुधिया ने किया ध्वजारोहण

कोरबा 15 अगस्त। लायंस इंग्लिश हाई स्कूल, सीतामढ़ी कोरबा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गयो। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा लायंस क्लब ट्रस्ट के चेयरमेन लायन श्रीकांत बुधिया, विशिष्ट अतिथि लायंस इंग्लिश हाई स्कूल सीतामणी के चेयरमेन लायन नंदकिशोर अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन जय प्रकाश अग्रवाल, लायंस क्लब कोरबा के अध्यक्ष लायन सत्येन्द्र वासन, लायन राधेश्याम बंसल, लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), सीतामणी स्कूल के वाईस चेयरमेन लायन पूर्वी बनर्जी, सचिव लायन मधु पाण्डेय, कोषाध्यक्ष लायन बंटी माखीजा, लायन बृजमोहन शर्मा, लायन पुरूषोत्तम अग्रवाल, लायन राकेश अग्रवाल, लायन शिव कुमार (अधिवक्ता) लायन दीपक बनर्जी, क्लब एवं ट्रस्ट के अन्य सदस्य, स्कूल के प्राचार्य जी.आर. हंस सहित स्कूल के सभी स्टाफ समाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए उपस्थित थे।
—————-
Spread the word