December 24, 2024

खम्हरिया में 18 को निकाली जाएगी सतनाम संदेश बाइक रैली

हरदीबाजार। सतनामी समाज की ओर से पूज्य गुरु बाबा घासीदास की जयंती 18 दिसंबर के शुभ अवसर पर पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खम्हरिया धरसापारा से सतनाम संदेश बाईक रैली सुबह 9 बजे से निकाली जाएगी। रैली ढोलपुर, कोरबी, धतूरा, मुड़ापार, सराईसिंगार, हरदीबाजार, नेवसा, जोरहाडबरी होते हुए खम्हरिया में विराम होगा। सतनाम संदेश बाइक रैली में मुख्य रूप से कमलेश कुमार कुर्रे, फुलचंद आनंद, अक्षय सोनवानी, बीरु कुमार लहरे, प्रमोद सोनवानी, विष्यन्त कुमार, प्रताप जाटवर, अभिषेक ओगरे, सुरेश ओगरे, सुरजीत जाटवर, गोकुल शौखी लाल, रमेश रात्रे, योगेश कुर्रे, शिवपाल ओगरे, बाबला ओगरे, दशरथ लाल, रुपराम कुर्रे, रुपनारायण, गनेश ओगरे, सतीश लहरे, दयाराम रात्रे, सोनू रात्रे, फेकू रात्रे, कुलदीप सोनवानी, दशेराम ओगरे, संतोष रात्रे एवं समस्त सतनामी समाज के लोग शामिल रहेंगे। क्षेत्र के समाजसेवी कमलेश कुर्रे ने आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में बाबा गुरु घासीदास जयंती पर उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Spread the word