कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए एन टी पी सी में मनाया गया 74 वां स्वतंत्रता दिवस


कोरबा टाउनशिप में ठोश कचरा प्रबंधन के लिए आज से ही घर पर ही बायो डेग्राडब्ले एवं नॉन बायो डेग्राडब्ले कचरा को अलग अलग कर के उसकी प्रबंधन के लिए सांकेतिक डस्ट्बिन वितरण किया गया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के उपरांत भी कई निर्माण कार्यो जैसे साप्ताहिक बाजार का उन्नतिकरण, नुकलिउस क्लब का जीर्णोद्धार एवं ऊर्जा द्वार का उन्नतिकरण कार्य का उद्घाटन, कार्यकारी निदेशक महोदय के कर कमलों से किया गया।
