December 23, 2024

शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रचार प्रसार सचिव बने भवदीप

?????????????????????????????????????????????????????????

कोरबा। जिले के विकासखंड कटघोरा में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कृष्णा नगर में पदस्थ शिक्षक भवदीप कुमार दुबे को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रांत अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने प्रांतीय प्रचार प्रसार सचिव के पद पर नियुक्ति दी है। उन्हें इस पद पर नियुक्त किए जाने पर शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वेदव्रत शर्मा ने वीरेंद्र दुबे का आभार किया है एवं आशा व्यक्त की है कि भवदीप के प्रांतीय पदाधिकारी बनने पर कोरबा जिले में संघ की स्थिति और मजबूत होगी। जिला सचिव चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय ने प्रांत के लिए गए इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्हें प्रांतीय पद दिए जाने से कोरबा शालेय शिक्षक संघ के साथियों में हर्ष व्याप्त है।

Spread the word