January 5, 2025

कोविड 19: कोरबा को राहत, आज, अब तक कोई पाजिटिव्ह नहीं

कोरबा 17 अगस्त। आज सोमवार को अब तक कोरबा के लिए राहत भरी खबर है। नगर और जिले से एक भी कोरोना पाजिटिव्ह मामला नहीं मिला है।

कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 372 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 363 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. जिसमे जिला रायपुर से 170, दुर्ग से 59, बिलासपुर से 34के सरगुजा से 20, राजनांदगांव व महासमुंद से 14-14, बलौदाबाजार, रायगढ़ व कांकेर से 07-07, जांजगीर-चांपा, दंतेवाड़ा, सुकमा से 05-05, जशपुर से 04, बालोद, कोरिया व बस्तर से 03-03, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी व सूजरपुर से 02-02, मुंगेली, कोण्डागांव, नारायणपुर व बीजापुर से 01-01 मरीज शामिल है| आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। बुलेटिन के अनुसार 6 लोगों की मौत भी हुई है. बता दें कि अब प्रदेश में 5247 मरीज एक्टिव है.

Spread the word