December 25, 2024

जाति प्रमाण पत्र की जांच को लेकर भाजपा पार्षद दल व जिला संगठन ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। नगर निगम के भाजपा पार्षद दल ने जिला संगठन के साथ मिलकर महापौर के जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन में हो रही देरी को लेकर जिलाधीश संजीव झा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।जिसमें उन्होंने कहा की 12 फरवरी 2021 को महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कूटनीतिक तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत कलेक्टर कार्यालय स्थित जिला स्तरीय जाति प्रमाण सत्यापन समिति में की गई थी। जो प्रकरण आज तक लंबित है। भाजपा पार्षद दल एवं जिला संगठन ने पत्र देकर जल्द ही कार्यवाही करने, ना होने की दिशा में आंदोलन करने की बाध्यता की सूचना जिलाधीश को दी हैं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद रितु चौरसिया, महामंत्री संतोष देवांगन, लक्की नंदा, अजय चंद्रा, विकास अग्रवाल, नरेंद्र देवांगन, बुधवार साय, गोलू पांडे, चंद्रलोक सिंह, सकुंदी यादव, द्रोपदी वर्मा, निखिल शर्मा, अजय गौड़, गंगाराम भारद्वाज, नर्मदा लहरे, लोकेश्वर चौहान, पुराइन बाई, भानुमति जायसवाल, धनश्री साहू, कविता नारायण सिंह, तरुण राठौर, प्रभावती चौहान, सुफल दास, उर्वशी राठौर, शैल कुमारी राठौर, पुष्पा कंवर, विजय साहू, ममता बाली, कमला बरेठ, नारायण दास महंत, फिरत साहू, अमित मिंज पार्षदगण उपस्थित रहे।

Spread the word