December 25, 2024

कोरबा में आज फिर मिले 6 कोरोना मरीज, तीन कलेक्टोरेट से

*कोरबा क़ोरोना अभी अभी*
कोरबा 24 अगस्त। कलेक्टर ऑफ़िस के तीन कर्मचारी फिर कोरोना संक्रमित मील हैं। इनके साथ आज अभी कुल 6 की क़ोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनो कर्मचारी राजस्व शाखा में कार्यरत हैं।
दूसरी ओर SECL के मुख्य अस्पताल की एक कर्मी भी संक्रमित मिली है। पाली के फ़ॉरेस्ट कालोनी और पौड़ी से एक -एक कोविड संक्रमित लोगों की पहचान हुई है।
संक्रमितो में एक महिला और पाँच पुरुष शामिल हैं। सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया है और संक्रमितों की सम्पर्क हिस्ट्री खंगाली जा रही।

याद रहे कि इससे पहले रविवार को 25 मरीजों की पहचान हुई थी और जिले में संक्रमितों की संख्या 159 हो गई थी। अब यह संख्या 165 हो गई है।

Spread the word