January 10, 2025

BREAKING : IAS सोनमणि बोरा कोरोना पॉजिटिव, राज्यपाल से भी की थी मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं। वहीं सियासी हस्तियों के साथ अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, इसी कड़ी में आईएएस और राज्यपाल के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा कोरोना संक्रमित पाए गए है। प्रारंभिक लक्षण सामने आने के बाद उन्होंने कोरोना संक्रमण की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बोरा के संक्रमित पाए जाने के बाद ब्यूरोक्रेसी सकते में है। इस बात की आशंका बढ़ गई है कि उनसे जिन-जिन वरिष्ठ अधिकारियों की मुलाकात हुई है। वह भी कोरोना संक्रमण की जद में आ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार को राजभवन में प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों के साथ राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान सोनमणि बोरा और पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के संचालक एडीजी जीपी सिंह समेत कई अधिकारी वहां मौजूद थे। बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदेश में कल एक ही दिन 1077 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कुछ दिनों पहले जहां संक्रमितों का आंकड़ा 200 के आस-पास था अब वह आंकड़ा 1000 पार कर गया है।

Spread the word