CORONA BREAKING : प्रदेश में कोरोना फुल स्पीड पर..आज 1145 नए मरीजों के साथ बना नया रिकॉर्ड..308 हुए डिस्चार्ज,12 की मौत

रायपुर में 364, रायगढ़ में 117, बिलासपुर में 104 मरीजों की हुई पहचान
कोरबा जिले में आज मिले 4 नए संक्रमित, 85 वर्षीय महिला की हुई मौत
कोरबा 25 अगस्त। प्रदेश में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन अनुसार प्रदेश में आज 8:45 तक कोरोना के 1145 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 308 मरीज आज स्वास्थ्य होकर डिस्चार्ज किए गए तो 12 मरीजों की दुर्भ्ग्यवश मृत्यु हो गई है। कोरबा जिले में आज 4 संक्रमितों की पहचान हुई है व एक 85 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला पूर्व से ही उच्च रक्तचाप व डाईबिटिज से पीड़ित थी, उनका इलाज कोरबा के एक निजी अस्पताल में जारी था। कोरोना पॉजिटिव होने के पश्चात उन्हें 23 अगस्त को रायपुर के निजी वि वाय अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

देखिये जिलेवार सूची :
