December 23, 2024

एसईसीएल मैदान में हुई जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता

0 वॉलीबॉल, खो-खो, रग्बी, कराटे व तीरंदाजी बालक-बालिका के खेल रहे शामिल
कोरबा।
जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता स्कूल शिक्षा विभाग सत्र 2023 के अंतर्गत शनिवार को संयोजक प्राचार्य कन्या साडा कोरबा के संयोजन में वॉलीबॉल बालक-बालिका 17 वर्ष एसईसीएल ग्राउंड में स्पर्धा संपन्न हुआ। साथ ही जिला स्तरीय खो-खो बालक-बालिका 19 वर्ष, रग्बी बालक-बालिका 14 वर्ष, कराटे बालक-बालिका 14, 17, 19 वर्ष, तीरंदाजी बालक-बालिका 14, 17, 19 वर्ष की प्रतियोगिता संपन्न हुआ। इसमें कोरबा, कटघोरा एवं करतला विकासखंड के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज के निर्देशन में हुई। प्रतियोगिता संपन्न कराने में वॉलीबॉल ग्राउंड के सुशील गर्ग सचिव वॉलीबॉल संघ एवं व्यायाम शिक्षक एसके गौरहा, राजेश पांडेय, देवेन्द्र राजपूत, देवेंद्र महतो, सुमित सिंह, सुषमा राज, अजीत शर्मा, गोपाल दास महंत, अजय दुबे, अविनाश बंजारे, मनमोहन रथिया, सेट कुमार यादव का सराहनीय योगदान रहा। जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का संपादन एवं संचालन केआर टंडन सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी कोरबा ने किया। विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी दीनू पटेल एवं राम कृपाल साहू तथा विकासखंड क्रीड़ा प्रभारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर आगामी प्रतियोगिता के लिए बधाई दी है।

Spread the word