December 23, 2024

CORONA UPDATE : प्रदेश में देर रात मिले 356 नए मरीज..आज कुल संख्या हुई 1513..कोरबा में देर रात मिले 17 नए केस

कोरबा 29 अगस्त। प्रदेश में देर रात 356 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही आज नए मरीजों की कुल संख्या 1513 पहुँच गई है। कोरबा में भी देर रात 17 नए केस सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर आज कोरबा में कुल 21 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज कुल 709 मरीज डिस्चार्ज हुए तो दुर्भाग्यवश 11 लोगों की मृत्यु हो गई है।

कोरबा में मिले 21 संक्रमित

जिले में शनिवार को एक साथ 21 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले दर्ज हुए हैं। इनमें सबसे अधिक उम्र का मरीज 72 वर्षीय महिला और सबसे कम उम्र का 15 वर्षीय बालक पॉजिटिव आए हैं। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कुसमुण्डा क्षेत्र के पार्षद की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा एसईसीएल मेन हॉस्पिटल की महिला स्टॉफ जिला पंचायत के दो कर्मचारी एनसीएच कालोनी दीपका से दो, बालको नगर से 7, कोसाबाड़ी, अलखनंदा विहार सीएसईबी पश्चिम, शहीद भगत सिंह कालोनी, पोड़ीबहार, श्यांग और पोड़ीउपरोड़ा से भी नए संक्रमित मरीज मिले हैं। दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक ही परिवार से 20 वर्षीय युवक व 15 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को आए 21 मामलों में 4 महिला और 17 पुरुष शामिल हैं। इन सभी की संपर्क हिस्ट्री तलाशने के साथ ही इन्हें सावधानीपूर्वक कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Spread the word