August 20, 2024

मतदाता जागरूकता टीम पहुंचा पहाड़ी कोरवा के बीच

0 मेरा वोट मेरा अधिकार
0 ट्रैकिंग कर पहुंचा पहाड़ी कोरवा, पंडो और बिरहोर के पास मतदाता जागरूकता टीम

कोरबा।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा के निर्देशन में जिला स्वीप नोडल अधिकारी विश्वदीप के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता टीम आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर शत प्रतिशत मतदान करने स्वीप प्लान अंतर्गत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति-पहाड़ी कोरवा, पंडो व बिरहोर के बीच बस्ती में पैदल यात्रा कर ट्रेकिंग करते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। टीम प्रभारी अनिल रात्रे ने बताया कि सुदूर जंगल में बसे ग्राम छातासराई, कदमझरिया, हरदीमौहा, जांमभाठा और सोनारी के 18 साल या ज्यादा उम्र के लोगों को मतदान करने जागरूक किया गया। अपने बीच मतदाता जागरूकता टीम को पाकर विशेष जनजाति के लोगों ने सरकार चुनने शत-शत मतदान करने की आवश्यकता को समझा।
रिपोर्ट के अनुसार विशेष पिछड़ी जनजातियां बहुत कम संख्या में मतदान करते रहे हैं, जिसके लेकर जिला प्रशासन के निर्देशन में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में उनके बीच पहुंचकर मतदान की प्रक्रिया को समझाया गया। साथ ही 18 साल पार कर चुके नए वोटर उत्साहित नजर आए। जिनकी शादी होकर नव बहू विवाहिता के रूप में ससुराल आने वाली बहू को भी मतदान करने प्रेरित किया गया। साथ ही सभी मतदाताओं को शत-शत मतदान शपथ दिलाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा सौरभ कुमार एवं स्वीप नोडल व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा विश्वदीप को धन्यवाद देते हुए पहली बार बस्ती पहुंचकर आयोजित करने हेतु आभार व्यक्त किया।

Spread the word