December 24, 2024

बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकालना पड़ेगा भारी

कोरबा। आचार संहिता नजदीक होते ही पुलिसिंग सख्त होने लगी है, जिसका नजारा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य चौक-चौराहों पर दिखने लगा है। ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार के साथ उनका पूरा अमला दोपहिया वाहनों की जांच में अभियान में जुट गया है।
पुलिस टीमों के टार्गेट में बुलेट और मोटरसाइकिल हैं। वह इसलिए क्योंकि ज्यादातर बुलेट चलाने वाले किशोर और युवा वर्ग के होते हैं, जिसमें ज्यादातर ने साइलेंसर मॉडिफाई करवा लिया है। ऐसे बुलेट चलाने पर पटाखे की आवाज निकलती है। इसके लिए पुलिस टीम ने साथ में मोटर मिस्त्री भी रखा है जो पकड़े गए बुलेट के साइलेंसर व हार्न का परीक्षण कर रहे है, जिससे साइलेंसर मॉडिफाई व प्रेशर हार्न लगे होने की पुष्टि हो सके। इसके साथ ही ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट व तेज गति से चलाते हुए सिग्नल जंप करने वाले वाहनों चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। लंबे समय बाद शहर के भीतर इस तरह की कार्रवाई शुरू होने से यातायात नियमों को ठेंगा दिखाते हुए दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। ट्रैफिक डीएसपी परिहार के मुताबिक बुलेट बाइक से पटाखे की तरह आवाज निकालकर राहगीरों के बीच दहशत फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

Spread the word