शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक कार्यक्रम सम्पन
कोरबा। स्वयंसेवकों का अभीमुखीकरण और मेरी माटी मेरा देश वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी आयोजित किया गया। अमृत कलश यात्रा में जिला संगठक प्रोफेसर वाईके तिवारी द्वारा पंच प्रण प्रतिज्ञा एवं छात्र-छात्राओं द्वारा अपने घरों से लाये मिट्टी को एकत्रित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण से किया गया । स्वयं सेवको ने जिला संगठन का स्वागत कदम पौधा भेट कर एवं शिक्षकों ने त्रिवेणी, जामुन पौधे और कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र साहू ने अंगवस्त्र भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के व्यायाम अनुदेशक देवेंद्र सिंह राजपूत ने हम होंगे कामयाब एक दिन गीत प्रस्तुत किए गए। और नवीन इकाई में स्वयंसेवकों का अभिमुखीकरण सहित सात दिवसी विशेष शिविर पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया। छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य उद्देश्य को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा कि साथ समाज सेवा के माध्यम से स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करें।
कार्यक्रम का संचालन मुस्कान पटेल व चंद्र प्रकाश पटेल ने किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक रवि कुमार, अमन कुर्रे, रवि महिलांगे, कुणाल सूर्यकुमार, रीमा महिलांगे, सबीना श्वेता, रागनी महंत, स्नेहा वसुंधरा दुबे, मगजी भगत, पूजा नवरंग, करीना कुर्रे, का विशेष योगदान रहा । प्राचार्य रिनी दुबे, शिक्षक एसएस बर्मन, रामप्रसाद सिदार, एसआर खरे, राजकुमार साहू, प्रवीण चौबे, देवेंद्र सिंह, राजपूत चैन सिंह, उदय कमलेश, बुधवारी कि आलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।